आंतकियों के पनहगार पाकिस्तान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से डर लगता है। दुनिया के सामने एक्सपोज हो चुके पाकिस्तान ने हिंसात्मक अलगाववादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सामने कार्य योजना प्रस्तुत की है। जो देश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को पालता है वो सुरक्षा परिषद में अलगाववादी संगठनों को बैन करने का प्रपंच कर रहा है। UNSC में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने आरएसस को बैन करने की बात कही। APP (Associated Press of Pakistan) के हवाले से ये खबर सामने आई है। यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/india-hold-chair-of-anti-terror-committee-and-pakistan-trembling-23934.html">भारत के आतंकवाद निरोधी समिति का अध्यक्ष बनते ही थर-थर कांपने लगा पाकिस्तान</a> अकरम ने यूएन पैनल के सामने कहा, 'आरएसएस की विचारधारा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए घातक है। ऐसे में इसे भी अन्य आतंकी संगठनों की तरह प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।' भारतीय मुसलमानों का हिमायती दिखने की कोशिश में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कहा, भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हिन्दुत्व विचारधारा वहां के मुस्लिमों के लिए खतरा है। यह भी देखें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/imran-khan-invited-dubais-royal-family-to-hunt-internationally-protected-birds-houbara-bustard-23814.html">कंगाल पाकिस्तान ने किया बेजुबान तिलोरा की जान का सौदा, अरबी शेखों को इमरान ने दी शिकार की दावत</a> हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान को भारतीय संगठनों से डर लग रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई बार बीजेपी की विचारधारा को अपने लिए खतरा बताया है। .