पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर अपनी बेवकूफी को लेकर चर्चाओं में है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनकी बेवकूफी का दो टूक जवाब दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान खान लड़खड़ाती जुबान से भारत की आबादी को 1 अरब 300 करोड़ बता रहे है। वीडियो देख साफ जाहिर है कि इमरान खान न सिर्फ भूगोल में कच्चे है, बल्कि गणित में भी काफी कमजोर है।
Thank you Oh Lord, for ensuring that this gentleman was not my History or Geography teacher…😊 pic.twitter.com/cIGxX0UdSh
— anand mahindra (@anandmahindra) August 25, 2019
हाल ही में इमरान खान ने जापान और जर्मनी को पड़ोसी देश बताकर अपने भूगोल के ज्ञान को दिखाया था और अब भारत की आबादी को 1 अरब 300 करोड़ बताकर गणित की समझदारी को भी प्रदर्शित कर दिया है। इमरान खान का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और इमरान खान की इस बेवकूफी का जवाब इशारो-इशारो में दिया।
India’s population is one billion and 300 crore- Pakistani Prime Minister Imran Khan
— Shama Junejo (@ShamaJunejo) August 1, 2021
आनंद मंहिद्रा ने लिखा- 'धन्यवाद भगवान, ये सज्जन मेरा इतिहास या भूगोल शिक्षक नहीं था…' आपको देख सकते है कि इस वीडियो में क्रिकेट की बात करते हुए इमरान खान कह रहे हैं कि क्रिकेट में दो वर्ल्ड कप हैं। एक वनडे क्रिकेट का दूसरा टेस्ट क्रिकेट का। 40 से 50 लाख की आबादी ने हिन्दुस्तान जिसकी आबादी 1 अरब 300 करोड़ है, उनको उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की चैंपियनशि हरा दी। इमरान खान को पाकिस्तान में भी अपनी नासमझी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहता हैं।