Hindi News

indianarrative

Pakistan Casting Couch: टैलेंट नहीं साथ सोने से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में मिलता है काम, एक्ट्रेस ने खोला काला चिट्ठा

पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा बुखारी। फाइल फोटो

Actress Saba Bukhari Allegation: एक्ट्रेस सबा बुखारी ने पाकिस्तान इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया है। इस इंडस्ट्री में टैलेंट की कद्र नहीं है। यहां काम हासिल करने का जरिया कास्टिंग काउच है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे का खुलासा किया। सबा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक कैप्शन पोस्ट किया है जो एक अदाकारा होने के काले पक्ष को उजागर कर रहा है।

उन्होंने बताया कि उसे सलाह दी गई थी, "आपके अंदर आत्म विश्वास नहीं है और इस इंडस्ट्री में आगे नहीं बढ़ सकती। समस्या ये है कि तुम प्रभावी लड़की हो और इस पेशे में अच्छी लड़की कामयाबी हासिल नहीं कर सकती। हमें तुम्हें काम और कीमत क्यों देना चाहिए जबकि अन्य लड़कियां काम के बदले सोने को तैयार हैं।" अदाकारा ने स्वीकार किया कि इंडस्ट्री के अलग-अलग पुरुषों से ये शब्द सुनने के बाद उसके सपने बिल्कुल चूर हो गए।

सबा बुखारी ने पाकिस्तान के कई ड्रामा सीरियल में काम किया है। अदाकारी का शौक पूरा करने के लिए 2013में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। रस्म-ए-दुनिया और जुदाई जैसे सीरियल पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय रहे हैं।