Hindi News

indianarrative

Jammu and kashmir: पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने जिंदा दबोचा, सांबा में कर रहा था घुसपैठ की कोशिश

सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी नागरिक को मंगलवार रात घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में सांबा सेक्टर में घुसपैठ का यह दूसरा मामला है। एक अधिकारी ने बताया कि BSF के जवानों को सांबा सेक्टर के इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी नागरिक की संदिग्ध गतिविधि का पता चला। जवानों ने देखा कि वह बॉर्डर को पार करने की कोशिश कर रहा था।

घायल घुसपैठिए की पहचान लाहौर में रहने वाले 27 वर्षीय आसिफ (पिता का नाम इजरार काजमी) के रूप में हुई है। घायल घुसपैठिए को प्राथमिक इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में लाया गया है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे GMC जम्मू में रेफर कर दिया है।

मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम पर समझौते के बाद भी सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही हैं। सांबा सेक्टर में पिछले 15 दिनों में भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठ का ये दूसरा प्रयास है। BSF ऐसी सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। सतर्क जवानों ने पिछले एक महीने में कई पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने की नापाक कोशिश करते हुए मार गिराया है। इससे पहले, 6 मई को सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से देर रात करीब 2:35 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया था।