Hindi News

indianarrative

Jammu kashmir: लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार ढेर, सुरक्षाबलों तीन आतंकियों को उड़ाया, ऑपरेशन ऑलआउट जारी

लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।  श्रीनगर के परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार समेत दो को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल भी हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक, हाइवे पर हमला करने वाले आतंकियों के बारे में सेना को स्पेशल इनपुट मिला था। इनपुट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हाइवे के किनारे जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) और CRPF के संयुक्त नाके (Joint Checks) लगाए गए थे। परिमपोरा नाके पर एक गाड़ी को रोका गया और उनसे पहचान पूछी गई। इस दौरान, पीछे की सीट पर बैठे मास्क पहने व्यक्ति ने अपना बैग खोलने की कोशिश की और ग्रेनेड निकाल लिया। ये देखते ही, नाका टीम भी तेजी से हरकत में आई और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया।

ड्राइवर और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति, दोनों को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसका मास्क उतारने के बाद पता चला कि वह लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप कमांडर आतंकवादी अबरार था। उसे जेकेपी, CRPF और सेना की तरफ से पूछताछ के लिए रखा गया था। उसके पास से एक पिस्टल और हथगोला भी बरामद किया गया है। जेकेपी, CRPF और सेना की संयुक्त टीमों की तरफ से लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने मलूरा स्थित एक घर में अपनी AK-47 राइफल रखी थी।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर कमांडर अबरार को कल गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि एक घर में उसने एके-47 रखा हुआ है। जब हथियार बरामद करने टीम घर में घुस रही थी तो अबरार के एक सहयोगी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान अंदर मौजूद विदेशी आतंकी मारा गया। इस दौरान अबरार भी मारा गया। घटनास्थल से दो एके-47 बरामद किए गए हैं। आतंकी अबरार कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था।