Hindi News

indianarrative

Panchayat elections: 35 साल से यूपी में रह रही पाकिस्तान की महिला, गलत तरीके से गांव का प्रधान बनीं

पंचायत चुनाव (Panchayat elections)

यूपी के एटा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पाकिस्तानी महिला ग्राम प्रधान  (Panchayat elections) बन गई। पाकिस्तानी नागरिक होने की शिकायत पर महिला से प्रधान पद से इस्तीफा मांग लिया गया है और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव को महिला के खिलाफ FIR  दर्ज करने आदेश दिए हैं।

35 साल से भारत में रह रही है महिला

मूल रूप से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली बानो बेगम  का यूपी के एटा जिले के गुदारू में एक व्यक्ति से निकाह हुआ था और वह 35साल से लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रही थी। हालांकि उसे भारत की नागरिकता अभी तक नहीं मिली है।

साल 2015 में हुए पंचायत चुनाव में बानो बेगम (Bano Begam) ग्राम पंचायत सदस्य चुनी गई थी, लेकिन इस साल 9जनवरी को ग्राम प्रधान शहनाज बेगम के निधन के बाद बानो बेगम को सदस्यों ने कार्यवाहक प्रधान चुन लिया।

10 दिसंबर 2020 को गांव के ही रहने वाले कुवैदान खां ने डीपीआरओ (DPRO) से महिला के पाकिस्तानी होने की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और मामले को सही पाया। इसके बाद बानो बेगम को प्रधान पद से इस्तीफा देना पड़ा। पुलिस ने पाया कि पाकिस्तानी नागरिक होने के बावजूद बेगम बानो ने वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवा लिया। मामला सामने आने के बाद डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव को बानो बेगम के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है।