सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) के पास 5 संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना तड़के सुबह की है। बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने तरनतारन जिले में बाड़ के पास हलचल देखी और कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चेतावनी देने के पश्चात दोनों ओर से हुई गोलीबारी के दौरान उन्हें मार गिराया गया। सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं, उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घुसपैठिए आतंकवादी थे या ड्रग तस्कर थे।
एक बीएसएफ जवान ने कहा, "बीएसएफ की 103 बटालियन के चौकन्ने जवानों ने आईबी का उल्लंघन करते हुए संदिग्ध घुसपैठियों को देखा। रूकने की चेतावनी दिए जाने पर घुसपैठियों ने जवानों पर गोली दागनी शुरू कर दी, जिसके बाद बीएसएफ सैनिकों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। परिणामस्वरूप पांच घुसपैठियें मारे गए। गहन तलाशी अभियान जारी है।".