बिहार को कोरोना को लेकर सियासत गर्म है। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी बिहार सीएम पर भड़क गई हैं। पप्पू यादव को मंगलवार देर रात मधेपुरा सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पप्पू यादव अभी सुपौल की वीरपुर जेल में हैं। वहीं उन पर हुई कार्रवाई को लेकर उनकी पत्नी और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने ट्विटर पर लिखा, "नीतीश जी। पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वो पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों और एम्बुलेंस चोरों को सीएम आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।" उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में आगे लिखा, "नीतीश जी। कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वो देख रहे हैं। उन्हें मेडिकल फैसिलिटी अभी तक नहीं मिली है।"
नीतीश जी
पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।
— Ranjeet Ranjan (@Ranjeet4India) May 12, 2021
बता दें कि बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है। मधेपुरा जिले की पुलिस मंगलवार को चार बजे के करीब पटना पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा और विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव को मधेपुरा के लिए लेकर निकल गई। रात को करीब एक बजे उनकी पेशी करवाई गई।