Hindi News

indianarrative

पराक्रम दिवस: पीएम मोदी 23 को रहेंगे कोलकाता, फिर जाएंगे असम

23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती को कोलकाता जाएंगे पीएम मोदी। (फोटो...आईएएनएस)

पीएम नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'पराक्रम दिवस' समारोह को संबोधित करने के लिए कोलकाता जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित 'पराक्रम दिवस' के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मोदी इस अवसर पर एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का उद्घाटन करेंगे। नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आमरा नूतन जिबनेरी' भी उस दिन आयोजित किया जाएगा।

भाजपा की राज्य इकाई ने पीएम नरेंद्र मोदी से कोलकाता में एक बैठक को संबोधित करने का अनुरोध भी किया है। राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और इसे याद रखने के लिए भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है, ताकि देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को प्रेरित किया जा सके। बता दें कि कोलकाता में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार भी जाएंगे, जहां वह 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे।