Hindi News

indianarrative

बिहार दिवस: गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति में रचा बसा प्रदेश, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

बिहार दिवस

आज बिहार दिवस मनाया जा रहा है। साल 1912 के 22 मार्च को बिहार की स्‍थापना बंगाल से अलग करके की गई थी। इसके 109 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को बिहार दिवस समारोह का वर्चुअल आयोजन ज्ञान भवन में किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार इस समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर संबोधित करेंगे तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग इसे विभिन्न माध्यमों से राज्‍य के लोगों तक पहुंचाएगा। बिहार दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएँ देते हुए ट्वीट में लिखा है गौरवशाली अतीत और समृद्ध  संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।

 

इसके पहले बिहार दिवस के अवसर पर राज्‍यपाल फागू चौहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव सहित अनेक नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने जनता को बिहार दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

 

बंगाल से अलग करके बिहार की विधिवत स्थापना 22 मार्च, 1912 को हुई थी। स्थापना के 109 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को बिहार दिवस समारोह वर्चुअल तौर पर ज्ञान भवन में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह से जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे। सूचना एवं जन संपर्क विभाग इसे विभिन्न माध्यमों से प्रदेश के लोगों तक पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री आवास से ज्ञान भवन और सभी जिला समाहरणालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा वेबकास्टिंग से कनेक्ट होंगे।

बिहार दिवस पर 22 मार्च को इस सात दिवसीय समारोह का उद्घाटन अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग से ऑनलाइन करेंगे। उनके साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी तथा कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन इसे संबोधित करेंगे। उद्घाटन के दौरान बिहार म्यूजियम में बिहार संग्रहालय के नोडल तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, संग्रहालय निदेशक दीपक आनंद समेत अन्य आमंत्रित लोग मौजूद रहेंगे। मौके पर बिहार म्यूजियम बिनाले को लेकर खासतौर से तैयार ‘बिहार, भारत और विश्व: संग्रहालय संग्रह उत्सव’ नामक काफी टेबुल बुक का भी विमोचन होगा।