कोरोना के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या से देश में लगातार हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। जरूरी दवाई, ऑक्सिजन और बेड की कमी ने मरीजों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। इस मुश्किल घड़ी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अब हर तरफ से हाथ उठने शुरू हो गए हैं। अब बिहार में कोविड-19 महामारी के कहर के बीच पटना जंक्शन स्थिति महावीर मंदिर प्रबंधन लोगों की मदद को आगे आया। प्रबंधन समिति ने कोविड मरीजों को मुफ्त इलाज, ऑक्सीजन, दवाओं के किट, एंबुलेंस, अंतिम यात्रा वाहन देने सहित कई सुविधाएं देने की घोषणा की है।
मन्दिर न्यास द्वारा संचालित बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए डाक्टरों की तैनाती कर दी गई है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ऑक्सीजन आदि जरूरी तैयारी के बाद अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। पहले यहां सामान्य रोगियों के लिए अस्पताल खोला जाना था।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अति महत्वपूर्ण मानवीय दायित्व के तहत मंदिर की ओर से कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन निःशुल्क मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल परिसर में दो नये ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। एक में लिक्विड से ऑक्सीजन तैयार होगा और दूसरे में हवा से। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोलकाता की कंपनी लिंडे इंडिया लिमिटेड को आर्डर किया गया है। हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए महाराष्ट्र की एजेंसी से संपर्क किया गया है। दोनों प्लांट चालू होते ही कोरोना मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन मिलने लगेगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुरुआत में खाली सिलेंडर लाने पर ऑक्सीजन दिया जाएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह सुविधा केवल कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए है। अस्पताल में सिलेंडर की आपूर्ति होने पर जरूरतमंद कोरोना मरीजों को सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन मिलेगा।
किशोर कुणाल ने बताया कि शुरुआत में खाली सिलेंडर लाने पर ऑक्सीजन दिया जाएगा, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह सुविधा केवल कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए है। अस्पताल में सिलेंडर की आपूर्ति होने पर जरूरतमंद कोरोना मरीजों को सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन मिलेगा। शुरूआती लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए महावीर मन्दिर की ओर से जरूरी दवाओं की किट निःशुल्क दी जाएगी।
कोरोना मरीजों को एंबुलेंस की किल्लत को देखते हुए महावीर मन्दिर प्रबंधन ने निशुल्क एंबुलेंस और अंतिम यात्रा वाहन देने का निर्णय लिया है। महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ एस एन सिन्हा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोरोना मरीजों को मुफ्त एंबुलेंस सहायता के लिए दूरभाष नं 0612-2275657 जारी किया गया है। कोविड के मरीजों के लिए मेडिकल एडवाइस देने के लिए भी एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों का ग्रुप बनाया गया है। कोविड-19 हेल्थ ग्रुप में तीनों अस्पतालों के डॉक्टरों के नंबर रहेंगे, जो मरीजों को फोन पर निशुल्क परामर्श देंगे। रविवार को डॉक्टरों के नाम इनके मोबाइल नंबर के साथ जारी कर दिए जाएंगे।