Hindi News

indianarrative

बिहार में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार, 16 अस्‍पतालों में सिर्फ 1 घंटे के लिए बची है ऑक्‍सीजन, सैकड़ों मरीज की जान खतरे में

बिहार में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार

बिहार से ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि पटना के कई अस्पतालों में मात्र 1 घंटे का ऑक्सीजन ही बचा है। जानकारी के मुताबिक, ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर 16 अस्‍पतालों ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्‍पताल में महज एक से डेढ़ घंटे तक के लिए ऑक्‍सीजन बची है। अगर ऑक्‍सीजन की आपूर्ति तत्‍काल नहीं की गई तो गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है।

IGIMS के अधीक्षक ने फौरन 250 लीटर ऑक्‍सीजन की मांग की है। उनका कहना है कि हॉस्पिटल में सिर्फ एक घंटे के लिए ही ऑक्‍सीजन बची है। विभिन्‍न अस्‍पताल प्रबंधकों का दावा कि ऑक्‍सीजन मुहैया कराने वाली एजेंसी ने आपूर्ति नहीं की है। साथ ही एजेंसी के संचालक का मोबाइल भी बंद आ रहा है।

बता दें कि आईजीआईएमएस (IGIMS) और अरविंद हॉस्पिटल के अलावा पार्क सर्जिकल्स, रॉयल हॉस्पिटल, समय हॉस्पिटल, सिद्धार्थ हॉस्पिटल, कैपिटल हॉस्पिटल, हिमालया हॉस्पिटल, निदान हॉस्पिटल, निदान हॉस्पिटल, सीएनएस न्यूरो, श्याम हॉस्पिटल, तारा हॉस्पिटल, श्रीराज हॉस्पिटल, आनंदिता हॉस्पिटल, सत्यव्रत हॉस्पिटल और रेनबो हॉस्पिटल पिछले कई दिनों से ऑक्‍सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। हालांकि राज्‍य सरकार लगातार इस संकट हो हल करने में जुटी हुई है, लेकिन हालात सुधर नहीं रहे हैं। इस दौरान एक मरीज के परिजन ने कहा, 'हमारे मरीज की जान बचा लीजिए। डॉक्टर बोल रहे हैं कि आक्सीजन केवल कुछ घंटों के लिए ही बची है।'