Hindi News

indianarrative

कंगना राणौत के समर्थन में उतरे काशी के लोग, किन्नरों ने राउत के पोस्टर पर बरसाई चप्पल

कंगना राणौत के समर्थन में उतरे काशी के लोग, किन्नरों ने राउत के पोस्टर पर बरसाई चप्पल

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणौत के मुंबई स्थित आवासीय दफ्तर में बुधवार को बीएमसी की अवैध निर्माण को लेकर तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद जगह-जगह विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस घटना का विरोध हुआ। जिसमें स्थानीय नागरिकों समेत किन्नरों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान किन्नरों ने संजय राउत व अबू आजमी के पोस्टरों पर चप्पल बरसा कर अपना विरोध दर्ज कराया। बुधवार को वाराणसी के गोदौलिया क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग संजय राउत और अबू आजमी के मुर्दाबाद लिखे हुए पोस्टर को लेकर सड़कों पर उतरे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस विरोध में काशी के किन्नरों ने भी भाग लिया। किन्नरों ने संजय राउत व अबू आजमी के पोस्टरों पर चपल्लों की बौछार की। किन्नर लक्ष्मी का कहना था कि जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने एक नारी के ऊ पर अपनी सारी ताकत लगा दी है वो गलत है। यह लोग इसी काबिल हैं।

इस दौरान मौजूद रहे 'प्रणाम वंदे मातरम' समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि हम लोग अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में सड़क पर है। आबू आजमी और संजय राउत को सबक सिखाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। काशी हो या कश्मीर सारा देश एक है। संजय राउत और आजमी ने जिस प्रकार से कांगना को धमकी दी है। इसकी निंदा करते है। भारत सरकार इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करे। कंगना की रक्षा के लिए हम सभी भारतीय प्रतिबद्ध है। वह एक क्रन्तिकारी कदम है। इसका हम लोग समर्थन करते हैं। केंद्र सरकार से ये मांग करते हैं कि इन लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो।.