Hindi News

indianarrative

Punjab में भी सस्ता हुआ Petrol-Diesel, इतना हुआ सस्ता- चेक करें अपने शहरों का रेट

पंजाब की जनता को बड़ी राहत, आज से इतने रुपए सस्ता हुआ Petrol-Diesel

केंद्र सरकार ने पेट्रो-डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी। केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 5रुपए और 10रुपए कम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों में तेल की कीमतों में कटौती तो हुई लेकिन कुछ राज्यों में अब भी जनता महंगे पेट्रोल की मार झेल रही है। इस बीच पंजाब सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स में कटौती कर दी है।

यह भी पढ़ें- Air Pollution: लगातार तीसरे दिन भी Delhi की हालत खराब- अभी इतने दिनों तक रहात नहीं

पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स कम करने के बाद इनकी कीमतों में क्रमश: 10 रुपये प्रति लीटर और 5 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई। पेट्रोल और डीजल की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। पंजाब में अभी पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों IOC, HPCL और BPCL ने तेल का नया रेट जारी करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी क्योंकि, इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- बारिश से डूबा चेन्नई, NDRF की टीमें तैनात

देखिए अपने शहरों का भाव

नई दिल्‍ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है।

चेन्‍नई में पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 107.23 और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर है।

हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर है।

बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर है।

लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर है।