Hindi News

indianarrative

खुशखबरीः पेट्रोल-डीजल हो गया सस्ता, देखें आपके शहर में आज क्या है रेट

Petrol-Diesel Price

तेल कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई। रविवार यानी 22 अगस्त को पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए गए हैं। देश के लोगों को आज तेल के दामों में थोड़ी राहत मिली। हालांकि ये गिरावट मामूली है। पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 101.64 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल के दाम 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है।   बता दें कि बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे। अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।

बीते 18 अगस्त से 20 अगस्त तक डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की रोजाना कमी हुई है। इसके बाद आज चौथी बार डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इस तरह से अब तक डीजल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। आपको मालूम हो कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।