तेल के दामों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। तेल की कंपनियों आज दूसरे दिन रेट को बढ़ा दिया है। पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी में आज पेट्रोल का दाम 98.46 रुपये प्रति लीटर पर चला गया वहीं डीजल भी 88.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बीत करें तो रविवार को पेट्रोल 104.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में आज पेट्रोल 95.63 रुपये और डीजल 89.31 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 88.54 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 94.08 रुपये और डीजल 93.82 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 106.71 रुपये और डीजल 97.63 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरू में पेट्रोल 101.75 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 95.88 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 97.99 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 109.67 रुपये और डीजल 102.12 रुपये प्रति लीटर
देश में 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख) में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं।
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।