पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले सप्ताह के मंगलवार से लगातार पेट्रोल-डीजल की दरों में इजाफा हो रहा है। दरअसल, तेल कंपनियों की ओर से हर रोज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। इसके अनुसार, बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है और आज लगातार नौवें दिन यह बढ़ोतरी हुई है। श्रीगंगानगर में एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर आज पेट्रोल का दाम 100.07 रुपये प्रति लीटर है।
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 89.54 रुपये पर चला गया। डीजल भी 25 पैसे का छलांग लगा कर 79.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। भोपाल में तो XP पेट्रोल का दाम 100.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।
मुंबई में 96.00 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 90.78 रुपये लीटर है और चेन्नई में 91.68 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल आज 79.95 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 86.98 प्रति लीटर है, कोलकाता में डीजल के दाम 83.54 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें
दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 89.54 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 96.00 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 90.78 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 91.68 रुपये प्रति लीटर
नोएडा (Noida Petrol Price Today): 88.13 रुपये प्रति लीटर
प्रमुख शहरों में डीजल के दाम
दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 79.95 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 86.98 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 83.54 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 85.01 रुपये प्रति लीटर
नोएडा (Noida Diesel Price Today): 80.38 रुपये प्रति लीटर