Hindi News

indianarrative

Petrol-Diesel Price: फिर से बढ़ा पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का भाव

Petrol-Diesel Price

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी के बीच तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है। लगातार दो दिन तक स्थिर रहने के बाद आज एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल के दाम (Petrol-Diesel Price) में बढ़ गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमतों में पेट्रोल (Petrol Price) में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डी़जल (Diesel) की कीमतों में गुरुवार और बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले 1 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया था।

गुरुवार को घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में घरेलू बाजार में 3 जून को पेट्रोल की कीमत 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85.38 रुपये प्रति लीटर रही। बुधवार को भी ईंधन के दाम यही रहे थे। 

आपको शहर में क्‍या है पेट्रोल और डीज़ल के भाव?

आज राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 94.76 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया है। यहां डीज़ल के दाम में 28 पैसे का इजाफा हुआ है और अब नई कीमत 85.66 रुपये प्रति लीटर है। इसी प्रकार मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 100.98 रुपये और डीज़ल का भाव 92.99 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता और चेन्‍नई में आज पेट्रोल का भाव 94.76 रुपये और 96.23 रुपये प्रति लीटर पर है। इन दोनों शहरों में डीज़ल का भाव आज क्रमश: 88.51 रुपये और 90.38 रुपये प्रति लीटर पर है।