Hindi News

indianarrative

Petrol Diesel Price: 30 पैसे तक गिरा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें आज क्या है अपके शहर का रेट

Petrol Diesel Price

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब गिरावट का दौर जारी है। आज (रविवार) यानी 12 सितंबर, 2021 को भी स्थिर है। यह लगातार सातवां दिन है, जब ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव या फेरबदल नहीं हुआ है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें 5 सिंतबर को आखिरी बार बदली थीं। तब रेट में 15 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई थी। मगर तेल कंपनियों द्वारा इस कटौती के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।

आपको बता दें कि सितंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक दो बार कम हुई हैं। लेकिन दरें ऊंची बनी हुई हैं। 1 सितंबर, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई और फिर 5 सितंबर, 2021 को भी ऑटो ईंधन की दरों में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। यानी सितंबर में अब तक ईंधन के रेट में 15 पैसे तक की गिरावट आई है।

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।