पेट्रोल और डीजल के दाम में आग लगी हुई है। आज दूसरे दिन दाम में बढ़ोतरी हुई है। आज चार प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल का भाव 27पैसे और डीज़ल के भाव में 24पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताहांत भी कच्चा तेल (Crude Oil) तेज होकर ही बंद हुआ। इस वजह से घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के भाव में तेजी रही। दिल्ली के बाजार में शनिवार को पेट्रोल 96.12रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी छलांग लगा कर 86.98रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
इसी हफ्ते केंद्रीय तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल-डीजल़ की कीमतों में इजाफे के लिए वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में को ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में इजाफा हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतें हैं, जोकि 70डॉलर प्रति बैरल की पार जा चुकी है। घरेलू ग्राहकों पर इसका नाकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है क्योंकि भारत अपनी जरूरत का 80फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल आयात करता है।’
शनिवार को भी बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 27पैसे प्रति लीटर बढ़कर 96.12रुपये और डीज़ल का भाव 86।98रुपये प्रति लीटर पर है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 102.30रुपये और डीज़ल का भाव 94.39रुपये प्रति लीटर पर है। जबकि कोलकाता में आज पेट्रोल 96.06रुपये और डीज़ल 94.39रुपये प्रति लीटर पर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.43रुपये और डीज़ल का भाव 91.64रुपये है।
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्ली 96.12 86.98
मुंबई 102.30 94.39
कोलकाता 96.06 89.83
चेन्नई 97.43 91.64
नोएडा 93.46 87.46
बेंगलुरु 99.30 92.21
हैदराबाद 99.90 94.82
पटना 98.21 92.29
जयपुर 102.73 95.92
लखनऊ 93.35 87.38
गुरुग्राम 93.91 87.57
चंडीगढ़ 92.45 86.63
पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6बजे नया भाव जारी हो जाता है। आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249पर मैसेज भेजेंग।