Hindi News

indianarrative

यूपी पुलिस ने धर दबोचे PFI के 2 आतंकी, धमाकों की बड़ी साजिश नाकाम

Two Terrorists of PFI in Police Custody

देश को दंगों को हिंसा की आग में झोंकने के लिए एक बार बड़ी साजिश चल रही है। इस साजिश का भाण्डाफोड़ (Terror Plan Foiled) उत्तरप्रदेश पुलिस (UP Police) ने किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि केरल से पीएफआई ( PFI) के कुछ आतंकी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लखनऊ में घुसे थे। जिन्हें धमाकों से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

लखनऊ शहर को बम धमाकों से दहलाने के इरादे से केरल से आए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। यह बम धमाके करने के उद्देश्य से आए थे लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया।

उत्तर प्रदेश एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों को लखनऊ में विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया।" ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "PFI के जिन 2लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान के रूप में की गई है, जो केरल के रहने वाले हैं।"ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "अभियुक्तों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों का संबंध PFI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक आतंकी संगठन से है।"

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने देर शाम यहां संवाददाताओं को बताया कि उनका इरादा वसंत पंचमी के मौके पर देश के विभिन्न इलाकों में आतंकवादी हमले करने का था।पीएफआई का नाम संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिसंबर 2019में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मामले में आया था। सरकार ने इस हिंसा के लिए इस संगठन को जिम्मेदार ठहराया था।