Hindi News

indianarrative

Mehul Choksi in Custody: सलाखों के पीछे भगोड़ा मेहुल चोकसी, पहली तस्वीर आई सामने, लगा रहा मार-पीट के आरोप!

Mehul choksi

डोमिनिका की जेल में बंद पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर सामने आई है। मेहुल चोकसी अभी डोमिनिका पुलिस की कस्टडी में है। तस्वीर में दिख रहा मेहुल चोकसी जेल की सलाखों के पीछे है और उसके हाथों पर स्याही लगी हुई। उसकी आंखें काफी लाल हैं और शरीर से वह काफी कमजोर दिख रहा है। चोकसी के वकीलों ने दावा किया था कि उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई है, जिसमें उसके हाथ पर कथित चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीरों में मेहुल चोकसी को लोहे के गेट के पीछे खड़ा देखा जा सकता है जो लॉक-अप रूम के दरवाजे जैसा दिखता है. एक दूसरी तस्वीर में उनके हाथ पर चोट के काले रंग के हैं जो हाथों और कलाई के पास हैं. मेहुल चोकसी के वकील ने दावा किया था कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से जबरन अगवा किया गया. उन्हें पीटा गया और उन्हें डोमिनिका ले जाया गया.

चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की जालसाजी की थी। नीरव मोदी लंदन में जेल में है और अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। चोकसी ने निवेश द्वारा नागरिकता प्राप्त करने के कार्यक्रम का इस्तेमाल करते हुए 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी और जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में भारत से फरार होकर वहां चला गया था। बैंक से जालसाजी का मामला बाद में सामने आया था। चोकसी और नीरव दोनों सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।