Hindi News

indianarrative

Bhopal Aircraft Crash: उड़ान भरने के चंद मिनट बाद खेत में जा गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, 3 घायल

Bhopal Aircraft Crash

भोपाल में शनिवार शाम को एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद प्लेन क्रैश होकर गांधी नगर के पास खेत में गिर गया। हादसे में एक कैप्टन और 2 ट्रेनी पायलट घायल हो गए। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

 

तीनों पायलटों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। विमान में पायलट अश्विनी शर्मा और दो ट्रेनी पायलट समी और राज सवार थे। इनमें से समी और राज को हल्की चोट आई है। राहत की बात ये है कि एयरक्राफ्ट में गिरने के बाद आग नहीं लगी, इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

 

इस हादसे के बाद भोपाल के ASP दिनेश कौशल ने बताया कि क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट भारत सरकार के सर्वे के काम में लगा हुआ था। इसी सिलसिले में यह प्लेन भोपाल से गुना जा रहा था। इसी दौरान इंजन में खराबी आने की वजह से प्लेन क्रैश हो गया। विमान में क्या तकनीकी खराबी आई,यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।