Hindi News

indianarrative

PM Kisan Samman: किसानों खाते में फिर आने वाले हैं 4000 रुपए! सरकार से पैसा लेने के लिए 30 जून तक करें आवेदन

किसानों को फिर मिलने वाली है सरकार की सौगात (Image Courtesy Google)

कोरोना महामारी में जहां पूरी दुनिया की कमर टूटी हुई है वहीं, मोदी सरकार देश के साथ साथ लगातार भारतीय किसानों के हित में काम कर रही है, वो अलग बात है कि दिल्ली के बॉर्डर पर रोड जाम कर बैठे किसानों की हित में बात करने की आड़ में कुछ आंदोलनकारी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। किसानों के हित में तो सरकार लगातार काम कर रही है और इसका उदाहरण अभी हाल ही में तब दिया जब बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहली बार लाभ मिला। अब एक बार फिर से किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के रूप में देश के किसानों के लिए 4000 रुपए पाने का सुनहरा अवसर आया है।

बताते चलें कि, हाल ही में पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त भेजी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 9 करोड़ से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। पीएम किसान योजना का मकसद देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना है।

नए किसान उठा सकते हैं लाभ

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत अब नए किसान लाभ उठा सकते हैं। अगर आप पीएम किसान योजना की सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं और अपने घर पर ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर अपना रजीस्ट्रेशन करा सकते हैं।

पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन

कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 2000 रुपये की ये रकम नहीं मिली है, क्योंकि उन्होंने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। ऐसे में अब किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसे मंजूरी मिल गई तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिल जाएगी और अगस्त की नई किस्त भी अकाउंट में आ जाएगी। यानी दो किस्तों का लाभ मिल सकता है।

कब तक आएगी किस्त?

यदि कोई किसान जून में पंजीकरण करता है तो उसे योजना की पहली किस्त (8वीं किस्त) जुलाई में मिलेगी। उन्हें आगामी किश्त भी मिलेगी जो सरकार आमतौर पर अगस्त के महीने में स्थानांतरित करती है। यानी कि किसान को पीएम किसान योजना का दोहरा लाभ मिलेगा। योजना के लिए पंजीकरण कराते ही उन्हें 4,000 रुपये मिलेंगे।