Hindi News

indianarrative

Coronavirus: देश में नहीं लगेगा लॉक डाउन पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में किया बहुत बड़ा ऐलान

कोरोना की तैयारियों पर पीएम मोदी

दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत में सबसे अच्छी कोल्ड चैन है। भारत में वैक्सीन की उपलब्धता के लिए सभी औपचारिकताओं को सुगम किया गया। सरकार की कोशिश रही कि जरूरत मंद लोगों को सबसे पहले वैक्सीन पहुंचे। हमारे हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स और अधिकांश सीनियर सिटिजंस को कोरोना का टीका लग चुका है। जितनी भी वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा राज्यों और अस्पतालों को सीधा मिलता रहेगा। सरकारी अस्पतलाों में मुफ्त मिलती रहेगी। हमारा प्रयास जीवन बचाना है साथ ही यह भी प्रयास है कि रोजी-रोटी भी बचाई जा सके। राज्यों और केंद्र सरकार का प्रयास है कि सभी श्रमिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवााया जा सकेगा। जो जहां हैं वो वहां ही रहें। उनको वैक्सीन भी लगेगा और काम काज भी चलता रहे। वो काम भी करते रहें और टीका लगवाते रहें।  पीएम मोदी ने कहा कि कोविड अनुशासन का पालन करें। देश का स्वास्थ्य संभालना है और देश की अर्थवस्था भी सुधारनी है।