Hindi News

indianarrative

Cyclone Tauktae की तबाही का जायजा लेने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, नुकसान का किया रिव्यू

PM modi

चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में तबाही के निशान छोड़ गया है। चक्रवाती तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान भी गुजरात को पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चक्रवाती तूफान तौकते ते से प्रभावित गुजरात और दीव के दौरे पर हैं। वे यहां हालात और नुकसान की समीक्षा करने पहुंचे हैं। सबसे पहले PM मोदी ने ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा समेत सौराष्ट्र के कई जिलों का वायुसेना के हेलिकॉप्टर से निरीक्षण किया।

 

इसके बाद वे राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य अधिकारियों के साथ अहमदाबाद में एक रिव्यू मीटिंग करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में कुल 45 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि करीब पांच हज़ार गांवों में बिजली का संकट है, करीब 69 हज़ार बिजली के खंभों तूफान के कारण नुकसान हुआ है। राज्य में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। 

आपको बता दें कि 'तौकते' सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे सौराष्ट्र से टकराया था। इसके बाद तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई, जो करीब ढाई से तीन घंटे तक चली। तूफान के असर के चलते सौराष्ट्र के 21 जिलों की 84 तहसीलों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। हालांकि, अब कई जगह बारिश थम गई है। ऊना और गिर में विशालकाय वृक्षों, बिजली के खंभे और सोलर पैनल धराशायी हो गए हैं। कई मोबाइल टावर गिरने के चलते जाफराबाद के दर्जनों गांव से संपर्क टूट गया है।