Hindi News

indianarrative

PM Modi Bangladesh Visit: पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा शरू, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

PM Modi Bangladesh visit

PM Modi Bangladesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिन के विदेश दौरे पर बांग्लादेश के लिए रवाना हो गए। कोरोना और लॉकडाउन के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला विदेश दौरा है। सांस्कृतिक और कुटनीति के लिहाज से यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अपने दो दिवसीय दौरे से पहले बृगस्पतिवार को उन्होंने कहा कि इस दौरान वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड-19महामारी की शुरुआत के बाद अपनी पहले विदेश दौरे पर पड़ोसी मित्र देश बांग्लादेश जाकर खुशी हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री हसीना के निमंत्रण पर 26-27मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे और शुक्रवार को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। बांग्लादेश के साथ भारत के गहरे सांस्कृतिक, भाषा और लोगों से संबंध हैं। पड़ोसी मुल्क का राष्ट्रीय दिवस के साथ ही बांग्लादेश के जनक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती भी है। पीएम ने कहा कि, बंगबंधु पिछली शताब्दी के महान नेताओं में से एक थे जिनकी जिंदगी और विचार करोड़ों लोगों के लिए आज भी प्रेरणास्रोत हैं। वह तुंगीपाड़ा जाकर बंगबंधु की समाधि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

 

प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका पहुंच रहे पीएम मोदी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के स्वर्ण जयंती समारोह में शरीक होने के साथ-साथ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 27मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से पहले पीएम मोदी सुबह के वक्त मंदिर दर्शन के लिए निकलेंगे।

 

बांग्लादेश में मंदिरों को सजाया गाया

 

नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा से पहले बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित दो मंदिरों को सजाया गया है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इन मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबर रहमान की जन्म शताब्दी को लेकर मनाए जाने वाले भव्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।