Hindi News

indianarrative

PM Modi Bangladesh Visit: मोदी के मतुआ समुदाय के लोगों से मिलने पर आगबबूला हुईं ममता, बोलीं-कैंसल करो पीएम का पासपोर्ट

बांग्लादेश दौरे पर मतुआ समुदाय के लोगों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Modi Bangladesh Visit: बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात की। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह नागवार गुजरा है। पीएम की इस मुलाकात पर ममता इतना आगबबूला हो गईं कि उन्होंने पीएम का वीजा और पासपोर्ट कैंसल कर देने की बात कह डाली। 

दरअसल मतुआ समुदाय के लोगों का प्रभाव पश्चिम बंगाल के चुनाव पर भी है। पीएम मोदी की ये मुलाकात पश्चिम बंगाल चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है। 

ममता ने इसे आचार सहिंता का स्पष्ट उल्लंघन बताया है। ममता बनर्जी ने खड़गपुर में एक रैली में कहा, ''यहां मतदान चल रहा है और वह (पीएम) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं।

यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।'' उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के रैली में आए बांग्लादेश के एक्टर का वीजा कैंसल कर दिया गया था तो पीएम का वीजा और पासपोर्ट क्यों ना कैंसल कर दिया जाए।

ममता बनर्जी ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी एक रैली में बांग्लादेश के एक्टर आए थे, ये बीजेपी के लोग बांग्लादेश जाकर वहां की सरकार से शिकायत की, भारत सरकार ने उसका वीजा कैंसल कर दिया।