Hindi News

indianarrative

PM Modi Bangladesh Visit: जंगल महल में वोटिंग और मोदी की जेशोरेश्वरी शक्ति पीठ में पूजा, मतुआ मंदिर भी जाएंगे पीएम

PM Modi Bangladesh Visit

बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जेशोरेश्वरी काली मंदिर काली मंदिर का दर्शन करने जाने वाले हैं। पीएम मोदी के दर्शन से पहले सतखीरा जिले के ईश्वरपुर में स्थित इस मंदिर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। यह मंदिर मां दुर्गा की 51 शक्तिपीठों में से एक है। अपने बांग्लादेश यात्रा की शुरुआत से पहले ही पीएम मोगी ने ट्वीट कर कहा था कि वे 51 शक्तिपीठों में से एक प्राचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर में मां काली की पूजा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी के इस मंदिर के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण-पश्चिमी शतखिरा और गोपालगंज में यशोरेश्वरी और ओरकांडी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपनी बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। इसके बाद पीएम गोपालगंज जिले के तुंगीपारा में 'राष्ट्रबंधु के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान' की स्मारक पर भी जाएंगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक बयान में कहा था, "मैं विशेष रूप से ओरकांडी में मटुआ समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ अपनी बातचीत के लिए उत्सुक हूं, जहां से श्री श्री हरिचंद्र ठाकुर जी ने अपना पवित्र संदेश दिया था."

 

मंदिरों की अपनी यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष शेख हसीना के साथ वार्ता करेंगे और दोनों देशों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। इसके बाद पीएम मोदी बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से भी मुलाकात करेंगे।