प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज अयोध्या विकास योजना पर समीक्षा बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग में पीएम के सामने अयोध्या के विकास कार्यों का विजन डॉक्यूमेंट रखा गया। इस दौरान विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा की गई। मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत बाकी अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ स्थित सीएम हाउस से ही शामिल हुए थे।
मीटिंग में अयोध्या के विकास में योगदान देने वाले विभागों मसलन ऊर्जा, वित्त, नगर विकास,परिवहन, पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस विजन डाक्यूमेंट पर अपने सुझाव देंगे और उनके द्वारा इसे मंजूर किए जाने के बाद ही इस ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी के हिसाब से अयोध्या के समग्र विकास के साथ साथ पौराणिक, एतिहासिक, सांस्कृतिक पहचान का भव्य स्वरूप दिया जाएगा। अयोध्या को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी और वैश्विक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में अयोध्या के मास्टर प्लान पर चर्चा की गई। पीएम के साथ ही 13 अन्य लोग भी बैठक में मौजूद रहे। पीएम मोदी ने ऐसे समय में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा की हैं, जब राम मंदिर कथित जमीन घोटाला मामला काफी तूल पकड़ रहा है। बतादें कि अयोध्या में 1200 एकड़ जमीन में वैदिक सिटी और 84 कोस का सांस्कृतिक तरीके से विकास के लिए खाका बनाया जा रहा है।