Hindi News

indianarrative

Corona Curfew: टेस्ट बढ़ाएं, ट्रैक करें और ट्रीटमेंट करें कुछ राज्यों में हालात बहुत खराब, सख्ती करनी पड़ेगी

PM Modi CM Meeting on coronavirus

कोरोना महामारी पर मुख्यमंत्रियों से बात-चीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सभी राज्यों को आरटीपीसीआर कम से कम 70 फीसदी तक करने को कहा है। मोदी ने कहा कि हमें पिछली बार का अनुभव है, इसलिए अब तो हमारे पास टेस्टिंग लैब और टीका दोनों हैं। अगर सभी लोग प्रयास करेंगे तो जल्दी स्थिति पर काबू कर लेंगे। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में स्थिति काफी खराब है, वहां केवल कोरोना नाइट कर्फ्यू से काम नहीं चलेगा, वहां सख्ती और बढ़ाई जा सकती है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भ ी कहा कि अगर टेस्टिंग में पॉजिटिव केस आ रहे हैं तो इससे डरने या छिपाने की जरूरत नहीं है। क्यों कि पता चलने पर ही जल्दी कोरोना का इलाज संभव है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रशासन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर जो देना होग। एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसके कम से कम 30 कॉंटेक्ट्स की ट्रैकिंग होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा है कि कोरोना को लेकर राजनीति भी हो रही है। उन्होंने कहा इस समय राजनीति को छोड़कर कोरोना के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्रियों को काफी काम रहता है। इसलिए राज्यपालों को आगे आकर कोरोना के खिलाफ आगे आना होगा। राज्यपाल सभी दलों के विधायकों के साथ बातचीत करें, वेबनायर करें। कोरोना जन जागरण में एनसीसी और एनएसए के छात्र छात्राओं को लगाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा है कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को कोविड टेस्टिंग के लिए ले जाने की कोशिश करनी चाहिए।

इससे पहले बढ़ते कोरोना के चलते कई राज्यों में नाइट कार्फ्यू का ऐलान किया गया है। दिल्ली में 30 अप्रैल तक केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। जबकि दिल्ली से सटे नोएडा में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र, मुध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है।

 

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों ने राज्य में पर्याप्त कोरोना के डोज ना होने की बातें कही है। जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इन आरोपों वैक्सीन की कमी के आरोपों का खारिज किया है।