टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में हिस्सा लेने वाले 15 एथलीट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की है। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को बिना दबाव के खेलने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि, पूरे देश को आपसे उम्मीदें दैं और आप लोग देश का नाम रोशन करेंगे। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, आप सभी को उम्मीदों के बोझ से दबाव महसूस नहीं करना, आप सभी अपना 100 प्रतिशत देकर मेडल जीतने की कोशिश करें, उम्मीद है कि आप इस बार देश के लिए मेडल लाएंगे। आप सभी को बहुत शुभकामनाएं, पूरे देश के लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप सभी जापान में जमकर खेलें।
पीएम मोदी ने कहा दुती चंद ओलंपिक में छा जाने के लिए तैयार हैं
पीएम मोदी ने जिन खिलाड़ियों से बात की उनमें मैरीकॉम, सानिया मिर्जा, दीपिका कुमारी और नीरज चोपड़ा जैसे कई नाम शामिल हैं। पीएम मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी को वर्ल्ड नंबर वन बनने पर शुभकामनआएं दी। उन्होंने प्रवीण जाधव का भी हौसला बढ़ाया जो ट्रैक एंड फील्ड के एथलीट से तीरंदाज बने हैं। वहीं, दुती चंद से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, आपके नाम का मतलब ही चमक है। आप ओलंपिक में छा जाने के लिए तैयार हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के सफर की कहनी भी सुनी।
टोक्यो में सफलता के बाद पीवी सिंधु संग पीएम मोदी खाएंगे आइसक्रीम
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं भी आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा। पीएम मोदी ने बताया कि सिंधु की प्रैक्टिस के दौरान उनके माता-पिता उन्हें आइसक्रीम खाने से रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी जरूरी है। इसके बाद पीएम मोदी ने पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से भी बात की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए #cheer4india नाम से अभियान भी शुरू किया है। भारतीय क्रिकेटर भी इस अभियान से जुड़े और टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इंडिया के कुल 126 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बता दें कि 23 जुलाई से जापा की राजधानी टोक्यो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक में भारत के कुल 126 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।