Hindi News

indianarrative

CBSE बोर्ड एग्जाम होंगे या नहीं 12 बजे होगा फैसला! पीएम मोदी की शिक्षा मंत्री के साथ अहम बैठक

PM modi

देश में बढ़ते कोरोना के केस के बीच पीएम मोदी आज शिक्षा मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। यह बैठक दोपहर 12 बजे होगा। इस बैठक में पीएम मोदी शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों कर साथ बैठक करेंगे। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई की मई में आयोजित होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की जा रही है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की है।

सीबीएसई पर पैरंट्स, स्टूडेंट्स के साथ-साथ अब राज्य सरकारों का भी दवाब है। सीबीएसई के लिए महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में एग्जाम रखना बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन कई राज्यों में खराब स्थिति की वजह से राज्य बोर्ड एग्जाम भी आगे खिसका दिए गए हैं।

दरअसल, देश में पिछले कई दिन से लगातार डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में एग्जाम रखना बड़ी चुनौती है। कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम टाल दिए गए हैं।

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से लेकर 14 जून तक आयोजित होनी हैं। इस बार 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स CBSE एग्जाम में शामिल होंगे।