Hindi News

indianarrative

PM Modi in Bangladesh: बांग्लादेश को कभी कोई दबा नहीं सकता, पाकिस्तान पर जम कर बरसे मोदी

PM Modi in Dhaka

PM Modi in Bangladesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे के मौके पर ढाका से संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए यह जीवन का अनमोल पल है। उन्होंने सभी भारतीयों की ओर से बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई को इंदिरा गांधी का योगदान सर्वविदित है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के स्वाधीनता संग्राम को भारत का समर्थन प्राप्त था। बांग्लादेश की आजादी हमारा पहला संघर्ष था, उस वक्त मैं करीब 20-22साल का था बांग्लादेश को कोई भी ताकत गुलाम नहीं रख सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि, आज मैं उन बहादुर भारतीय जवानों को सलाम करता हूं जिन्होंने 'मुक्तियुद्धो' में बांग्लादेश के भाई और बहनों के साथ खड़े हुए थे. मुझे इस बात की खुशी है कि कई भारतीय सैनिक जो उस वक्त बांग्लादेश के विभाजन में शामिल थे वे आज इस मौके पर मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, शेख मुजीबुर रहामान ने अपना जान न्योछावर किया। इस मौके पर उन्होंने बांग्लादेश के 50उद्यमियों को भारत आने का न्यौता दिया।

 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश अपना दमखम दिखा रहा है। गरीबी, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए बांग्लादेश और भारत की लड़ाई एक है इस पर विश्वास है कि दोनों देश इससे पार पाएगा। इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि, यह भारतीयों के लिए गर्व का मौका है कि उन्हें शेख मुजीबुर रहमान को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का मौका मिला।