दिल्लीवासियों को अब आने जाने में और भी आसानी होगी। सड़कों पर लग रहे जाम से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि, अब प्रगति मैदान के टनल को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्धघाटन किया। इस दौरा उन्होंने विपक्ष पर जोरदार निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, तमाम मुश्किलों के बाद भी इसे तैयार किया गया। हमारे देश में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। हर चीज में अड़ंगे डालने वाले होते ही हैं।
यह भी पढ़ें- पहले कट्टरपंथियों ने बर्बाद किए देश के 646 अरब डॉलर! CAA, किसान, पैगंबर और अब अग्निपथ हिंसा ने भी पहुंचाई चोट
रविवार को पीएम मोदी ने प्रगति मैदान के एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर और छह अंडरपास का उद्घाटन किया। इसे 920करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र तक लोगों को परेशानी मुक्त और सुगम पहुंच प्रदान करना है। इस टनल और छह अंडरपास के जरिए एक लाख से ज्यादा यात्रियों के लिए यातायात आसान हो जाएगा। आईटीओ पर लगने वाला जाम भी खत्म होगा। इसके उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज दिल्ली के केंद्र सरकार की ओर से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है। इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली के सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। दिल्ली-एनसीआर की समस्याओँ के समाधान के लिए बीते 8सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। बीते 8सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193किलोमीटर से करीब 400किलोमीटर तक पहुंच चुका है।
#WATCH | This project had to undergo several obstacles including COVID…And then there's no dearth of people in our country who knock on Judiciary's door, disrupt the process of such projects but we made it through: PM Modi on launch of Pragati Maidan Integrated Transit Corridor pic.twitter.com/QeUNyTVKup
— ANI (@ANI) June 19, 2022
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, इतने कम समय में इस इंटीग्रेटिड ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना जरा भी आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द यह कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे बिजी सड़कों में से एक हैं। हर रोज लाखों गाड़ियां गुजरती हैं। जो टनल बनी है उसके ऊपर सात रेलवे लाइन गुजर रही हैं। इन सब मुश्किलों के बीच कोरोना आ गया। हमारे देश में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। हर चीज में अड़ंगे डालने वाले होते ही हैं। अनेक मुसीबतें पैदा होती हैं देश को आगे ले जाने में, इस प्रोजेक्ट को भी वैसी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा।