आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार आठवीं बार देश को संबोधित किया। सरकार ने 75वीं वर्षगांठ को सरकार ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है। अपने आठवें संबोधन में पीएम मोदी ने सुभाषचंद्र बोस से लेकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई तक के सभी वीर शहीदों को नमन किया और कहा कि देश इन सभी महापुरुषों का कर्जदार है और हमेशा रहेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की बेटियों के लिए के लिए बड़ा ऐलान किया।
Today, the government has decided that doors of every Sainik School will now be open for its girl child.
– PM @narendramodi #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/d794dHFcmB
— BJP (@BJP4India) August 15, 2021
पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि अब देश के हर सैनिक स्कूल में लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाएगा। अभी तक सैनिक स्कूलों में केवल लड़कों की पढ़ाई होती थी लेकिन अब लड़कियों की शिक्षा और समान सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए भी खोले जा रहे हैं। नये भारत में महिलाओं की समान सहभागिताएं सुनिश्चित की जाएगी। सड़क से लेकर वर्कप्लेस तक महिलाओं को सुरक्षा का एहसास हो, इसके लिए शासन प्रशासन को अपनी शत प्रतिशत जिम्मेदारी निभानी होगी।
Government has decided to open all Sainik schools to girls: PM Modi announces in his Independence Day address
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2021
पीएम मोदी ने आगे कहा- 'देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा। देश के सैनिक स्कूलों अब बेटियां भी पढ़ेंगी। उन्हें लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वे सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। आपको बता दें कि सरकार ने मिजोरम के एक सैनिक स्कूल में पहले लड़कियों को एडमिशन दिया था। फिलहाल देश में 33 सैनिक स्कूल हैं जिनमें अब तक केवल लड़के एडमिशन ले सकते थे। ये स्कूल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा चलाए जाते हैं जो रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं।