Hindi News

indianarrative

Ujjwala Yojana 2.0: मुफ्त में मिलेगा पहला भरा हुआ LPG सिलेंडर, गैस कनेक्शन के लिए नहीं पड़ेगी एड्रेस प्रूफ की जरूरत, जानें PM मोदी क्या बोले

COURTESY- GOOGLE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उज्जवला 2.0 योजना का लॉन्च किया। इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, एक महीने का मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर और हॉट प्लेट भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और दिनेश शर्मा और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी वर्चुअल शामिल हुए। उज्जवला योजना के पहले चरण में आठ करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन महिलाओं को पहले ही निशुल्क दिए जा चुके हैं। अब पीएम मोदी ने यूपी के महोबा में एलपीजी कनेक्शन सौंपा।  

उज्जवला 2.0 में फ्री एलपीजी कनेक्शन के साथ भरा हुआ सिलेंडर भी फ्री में मिलेगा। योजना की शुरुआत करते हुए एक हजार महिलाओं को कनेक्शन बांटा गया। आपको बता दें कि 2021-22 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन बांटने के लिए अलग से फंड जारी किया गया है। गैस कनेक्शन कम आय वाले उन परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्ज्वला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे। इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको किसी एड्रेस प्रूफ की जरुरत नहीं होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना 2.0 का फायदा लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के सेल्फ डिक्लेरेशन देकर भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं। इसके लिए मामूली कागजी काम की जरूरत पड़ेगी। इस स्कीम से प्रधानमंत्री के हर किसी को एलपीजी का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना या प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू हुई थी। इसका मकसद ग्रामीण घरों में रसोई गैस जैसे स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराना था। पिछली बार भी योजना को उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया गया था।