Hindi News

indianarrative

Corona Oxygen Crisis: कोरोना और ऑक्सीजन की कमी से देश में आपात हालात, PM Modi ने रद्द किया बंगाल दौरा

कोरोना क्राइसिस- पीएम मोदी का बंगाल दौरा स्थगित

कोरोना वायरस से लड़ाई में आ रही ऑक्सीजन की कमी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल मानते हुए बंगाल में शुक्रवार को होने वाली सभा रैलियां स्थगित कर दी हैं। प्रधानमंत्री ने कमान अपने हाथमें लेली है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह अफसरों से डेली ब्रीफिंग लेने के बाद सभी मुख्यमंत्रियों से वार्ता करेंगे। इसके बाद ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरर से मीटिंग करने के बाद एक बार फिर प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों से बात-चीत करेंगे। इसी बीच इस बात पर विचार हो रहा है कि ऑक्सीजन का क्या विकल्प हो सकता

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा।’’ इसके बाद प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है। ऐसे में समझा रहा है कि अब वह राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

सूत्रों से खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल तो नहीं जाएंगे लेकिन वो दिल्ली से ही वर्चुअली वर्दवान की रैली संबोधित करेंगे।

बीजेपी ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में छोटी-छोटी रैलियां करेगी जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके बाद तय हुआ था कि प्रधानमंत्री शनिवार की प्रस्तावित रैलियों की जगह सिर्फ शुक्रवार को ही चुनावी कार्यक्रम करेंगे। बता दें कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद रैलियां करने को लेकर बीजेपी और पीएम विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।