Hindi News

indianarrative

Corona ने जिन बच्चों से छीना मां-बाप का साया उन्हें मोदी सरकार देगी माता-पिता का प्यार, हेल्थ-वेल्थ खाना-पीना और 10 लाख रुपये

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी की दूसरी लहर देशभर में तेजी से संक्रमण फैलाई। रोज लाखों मामले सामने आए, और अब तक इस महामारी की वजह से तीन लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावितों में वे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। अब महामरी में अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड के जरिए मदद का ऐलान किया है। कोविड-19 से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में मोदी सरकार मदद करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि कोरोना महामारी में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों की 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन' योजना के तहत मदद की जाएगी। सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और उनका हेल्थ बीमा भी किया जाएगा। अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उनकी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 साल की अवधि तक पांच लाख का मुफ्त हेल्थ बीमा भी मिलेगा।

साथ ही ऐसे बच्चों की उच्छ शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन दिलाने में मदद की जाएगी और इसका ब्याज पीएम केयर्स फंड से वहन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं और हम उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए सबकुछ करेंगे। समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अफने बच्चों की देखभाल करें और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा करें।