Hindi News

indianarrative

PM Modi ने लाल किले से कितनी देर तक दिया भाषण? देखें पिछले 7 सालों के स्वतंत्रता दिवस के स्पीच का रिकॉर्ड

photo courtesy google

भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज के दिन ही भारत को अंग्रेजी शासन से आजादी मिली थी। पीएम मोदी ने आज लगातार आठवीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने 75वीं वर्षगांठ को सरकार ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है। इस दौरान पीएम मोदी केसरिया रंग का साफा पहने नजर आए। पीएम मोदी के साफे के साथ-साथ लोगों की निगाह पीएम मोदी के भाषण पर भी रहती हैं। लोग जानना चाहते हैं कि इस बार पीएम मोदी कितना बोले।

आपको बता दें कि इस बार साल 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से 88 मिनट के भाषण से लोगों को संबोधित किया।

साल 2020 में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने करीब 90 मिनट तक भाषण दिया। उनका लाल किले से तीसरा सबसे बड़ा भाषण है।

साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए करीब 92 मिनट का भाषण दिया था। यह उनका दूसरा सबसे लंबा संबोधन था।

साल 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से 83 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया।

साल 2017 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से 56 मिनट तक देश को संबोधित किया।

साल 2016 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने 94 मिनट तक भाषण दिया। प्रधानमंत्री के तौर पर लाल किले से दिया गया उनका यह भाषण अबतक का सबसे लंबा भाषण है।

साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी का भाषण 88 मिनट का था।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को पहली बार लाल किले से संबोधित किया। उस समय उनका भाषण 65 मिनट का था।