कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई। इस ट्वीट के बाद लोगों के मन में ये जानने की उत्सुकता हो रही है कि पीएम मोदी किस मुद्दे पर अपनी बात देश से साझा करेंगे। आपको बता दें कि इसको लेकर अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है।
Prime Minister Shri @narendramodi will address the nation at 5 PM today, 7th June.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
आपको बता दें कि टीकाकरण अभियान की धीमी रफ्तार को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला करते रहे है। ऐसे में आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के लिए एक रोडमैप दे सकते है और राज्यों को वैक्सीन बांटने पर अपनी बात रख सकते है। केंद्र सरकार ने दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, पीएम मोदी कोरोना के चलते कमजोर हुई अर्थव्यवस्था को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है। यही नहीं, पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर भी बात कर सकते है।
Prime Minister Narendra Modi to address the nation at 5 PM today, 7th June. pic.twitter.com/722gehNL6a
— ANI (@ANI) June 7, 2021
गौरतलब है कि मई की शुरुआत में ज्यादातर राज्यों ने बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद कोरोना संक्रमण में आई गिरावट को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है। आज कई राज्यो में लगाई पाबंदियों को हटाया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम लोगों से सावधानी बरतने और काम पर लौटकर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपील कर सकते है। इससे पहले पीएम मोदी ने 20 अप्रैल को देश को संबोधित किया था।