Hindi News

indianarrative

VivaTech 2021: दुनिया के जाने-माने IT दिग्गजों का PM Modi से सीधा मुकाबला, देखें क्या होगा आगे

photo courtesy Google

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज विवाटेक इवेंट के पांचवें संस्करण को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। इस इवेंट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ओर विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद भी शामिल होंगे। इनके अलावा, एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक, फेसबुक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रेड स्मिथ समेत कॉर्पोरेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी इवेंट का हिस्सा बनेगी।

पीएमओ के मुताबिक विवाटेक समारोह का आयोजन टेक्नोलॉजी इनोवेशन और स्टार्टअप इको सिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाता है। इस आयोजन में प्रदर्शनियां, पुरस्कार, पैनल चर्चा और स्टार्टअप प्रतियोगिताएं शामिल की जाती हैं। आपको बता दें कि विवाटेक (VivaTech) यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप इवेंट्स में से एक है। ये इवेंट 2016 से हर साल पेरिस में आयोजित किया जाता है।

विज्ञापन और मार्केटिंग जगत की प्रमुख कंपनी पब्लिसीज ग्रुप और फ्रांस के अग्रणी मीडिया समूह लेस इकोज की ओर से संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जाता है। यह टेक्नोलॉजी इनोवेशन और स्टार्टअप सिस्टम में स्टेकहोल्डर्स को एक साथ लाता है और इसमें एग्जीबीशन, एवार्ड, पैनल मीटिंग और स्टार्टअप कंपटीशन शामिल है।