Hindi News

indianarrative

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी कई सौगात, काशी बनेगी आधुनिक ज्ञान-विज्ञान का केंद्र- देखिए मुख्य बातें

पीएम मोदी ने वाराणसी को दी कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। वाराणसी का उनका यह 27वां दौरा है। यहां वो 5घंटे काशी में रहेंगे। बाबापुर एयरपोर्ट पर यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, काशी को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज काशी के विकास से जुड़े 15,00करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है। बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद और बनारस की जनता के प्रयास से ही जारी है।

वाराणसी में पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे

पीएम मोदी सुबह 11.00 बजे बीएचयू हेलीपैड सभास्थल लोकार्पण शिलान्यास।

1583 करोड़ की 280 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.15 पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और रुद्राक्ष का लोकार्पण करेंगे।

कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के बाद भी पीएम मोदी का संबोधन होगा।

दोपहर 2.00 बजे पीएम मोदी एमसीएच विंग में डॉक्टरों से बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3 बजे काशी से रवाना हो जाएंगे।

वाराणसी को मिला रुद्राक्ष सेंटर

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बारे में उन्होंने कहा है कि, मैं इसके बाद, मैं इसके बाद थोड़ी देर में रुद्राक्ष के रूप में इंटरनैशनल कन्वेंशन सेंटर को भी काशीवासियों को सौंपने जा रहा हूं। काशी से विश्वस्तरीय साहित्यकार, संगीतकार और अन्य कलाओं के कलाकारों ने विश्वस्तर पर धूम मचाई है, लेकिन काशी में ही उनके कलाओं के प्रदर्शन के लिए कोई विश्वस्तरीय सुविधा नहीं थी। आज मुझे खुशी हो रही है कि काशी के कलाकारों को अपनी विद्या दिखाने के लिए, अपनी कला दिखाने के लिए एक मंच मिल रहा है।'

अब पूरी काशी करेगी गंगा आरती का लाइव दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा आरती के लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन्स लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, अब पूरी काशी में गंगा की लाइव आरती दिखेगी। LED स्क्रीन लगाई जाएंगी। बड़ी स्क्रीन्स के माध्यम से गंगा जी के घाट पर और काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का प्रसारण पूरे शहर में संभव हो पाएगा। शहर में जगह-जगह लग रही बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन्स और घाटों पर लग रहे टेक्नॉलॉजी से लैस इन्फॉर्मेशन बोर्ड, ये काशी आने वालों की बहुत मदद करेंगे।'

काशी बनेगी आधुनिक ज्ञान-विज्ञान का केंद्र

पीएम मोदी ने सीपैट सेंटर की आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा, 'काशी के पुरातन वैभव की समृद्धि ज्ञान के गंगा से भी जुड़ी हुई है। ऐसे में काशी का आधुनिक ज्ञान और विज्ञान के केंद्र के रूप में भी निरंतर विकास जरूरी है। काशी को आज मॉडल स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक जैसे अनेक संस्थान और नई सुविधाएं मिली हैं। आज सीपैट के सेंटर फॉर स्कीलिंग और टेक्निकल सपॉर्ट की जो आधारशिला रखी गई है, वो काशी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के औद्योगिक विकास को भी उर्जा देगा। ऐसे संस्थान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए कुशल युवाओं के प्रशिक्षण में काशी की भूमिका को और मजबूत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, योगी जी की सरकार आने के बाद इस दिशा में जो प्रयास हो रहे थे, उनमें और तेजी आई है।

वाराणसी में परिचालन व्यवस्था में पहले से आई काफी सुधार

वाराणसी और आसपास के इलाकों में परिचाल व्यवस्था में पहले से काफी सुधार हुई है। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कदम उठाए हैं, जिसपर उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि, पंचकोशी मार्ग का चौड़ीकरण पूरा होने से श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी और इस मार्ग पर पड़ने वाले दर्जनों गांवों का जीवन भी आसान बनेगा। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर जो सेतु है, उसके खुलने से प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर और बिहार आने-जानेवालों को भी बहुत आसानी होगी। गदौलिया में मल्टि लेवल टू विलर पार्किंग बनने से कितनी किच-किच कम होगी, ये बनारस के लोगों को भलीभांति पता है। वहीं, लहरतारा से चौका घाटा फ्लाइओवर के नीचे भी पार्किंग से लेकर दूसरी जनसुविधाओं का निर्माण भी जल्द पूरा हो जाएगा।'