Hindi News

indianarrative

PM Modi ने सोमनाथ के बहाने Taliban को चेताया, कहा- ‘आतंक के दम पर साम्राज्य खड़ा करने वालों का…’

photo courtesy google

पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के जरिए तालिबानियों पर निशाना साधा। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर की 83 करोड़ रुपए की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्य मंदिर के पास 30 करोड़ रुपए में बनने वाले पार्वतीजी मंदिर का भी शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए तालिबानियों पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ट्रैफिक नियमों को लेकर हुई सख्त, रुल्स ब्रेक किया तो 15 दिनों के भीतर भेजा जाएगा नोटिस

पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के दम पर साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं है। पीएम मोदी का ये बयान अफगानिस्तान पर तालिबानी के आतंक से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि आस्था को आंतक से कुचला नहीं जा सकता, सोमनाथ मंदिर हमारे विश्वास का प्रेरणास्थल है। सोमनाथ मंदिर का अस्तित्व मिटाने की कई बार कोशिश हुई, मंदिर जितनी बार गिराया गया उतनी ही बार खड़ा हुआ। आतंक ज्यादा दिनों तक मानवता को नहीं गिरा सकता है। आतंक का अस्तित्व स्थायी नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli और Anushka Sharma ने लंदन के रेस्तरां में खूब की मस्ती, तस्वीरें वायरल

पीएम ने कहा कि दुनिया आज भी आतंक की विचारधारा से पीड़ित है। अतीत के खंडहरों पर आधुनिक गौरव का निर्माण हुआ है। समृद्ध भारत का प्रतीक है सोमनाथ मंदिर। पीएम ने कहा कि देश का मूल भाव है सबका साथ, सबका विकास। आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान का राज आने के बाद भारत ने अपने दूतावास से लोगों को निकाल लिया है। अब वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश चल रही है। भारत लगातार अमेरिका से संपर्क बनाए हुए है, जिसने अभी काबुल एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में लिया हुआ है।