Hindi News

indianarrative

PM Modi किसानों को करेंगे मालामाल 10 करोड़ खातों में सीधे जमा होंगे 19 हजार 500 करोड़ रुपये

PM Kisan Samman Nidhi

प्रधानमंत्री मोदी आज किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।  किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत पीएम किसान निधि की अगली और 9वीं किश्त आज जारी होने वाली है। इस योजना के तहत 9.75 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर होगा। वहीं पीएम दोपहर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

PM किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। लाभार्थियों को यह रकम 2000 रुपये की 3 किश्तों में मिलती है। इस पैसे को डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में भेजा जाता है। इसके तहत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। अब कुछ ही घंटे में फिर पैसे ट्रांसफर होने वाले हैं।

दूसरी तरफ आज मॉनसून सेशन का आखिरी दिन है ऐसे में केंद्र सरकार ओबीसी वर्ग को भी तोहफा दे सकती है। सरकार आज सदन में सोमवार को सरकार राज्यों को ओबीसी सूची बनाने का अधिकार देने वाला 127वां संविधान संशोधन विधेयक पेश करेगी। आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा में कुल छह विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें ओबीसी आरक्षण विधेयक के अलावा लिमिटेड लाइबिलीटी पाटर्नरशिप बिल, डिपॉजिट एवं इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी बिल, नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी बिल, नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल और द कॉन्स्टीट्यूशन एमेंडमेंट शिड्यूल ट्राइब्स ऑर्डर बिल शामिल हैं।