Hindi News

indianarrative

PM Modi letter to Imran Khan: पीएम मोदी की पाकिस्तान के National Day पर इमरान खान को नसीहत, पाक अवाम को बधाई

मोदी ने इमरान को दी सख्त नसीहत

पाकिस्तान की लाख गुस्ताखियों के बावजूद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पाकिस्तान की जनता को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इमरान खान को नसीहत भी दी है कि आतंकवाद को खत्म करो और भरोसे को पैदा करो। 

पीएम मोदी ने शुभकामनाओं के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर नसीहत भी दी है। मोदी ने शुभकामना संदेश के साथ कहा है कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक के खात्मे का होना जरूरी है। इससे पहले इमरान खान के कोविड पॉजिटिव होने के बाद पीएम मोदी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए कामना भी की थी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा था, 'प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना करता हूं।' पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने आज कहा था कि आज कहा कि भारत और पाकिस्तान को क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए सभी द्विपक्षीय मुद्दों,को बातचीत के जरिए हल करना चाहिए। इससे पहले पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने पिछली बातें भूलकर अमन-चैन से आगे बढ़ने की बात कही थी। इमरान खान ने भी कहा था कि शांति स्थापित हो तो हम भारत को अफगानिस्तान जाने का जमीनी रास्ता दे सकते हैं। जहां से वो सेंट्रल एशिया तक पहुंच सकते हैं। उसी के बाद पीएम मोदी ने कोरोना पीड़ित इमरान खान के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना वाला ट्वीट किया था।