Hindi News

indianarrative

संसद में हंगामें से नाराज हुए पीएम मोदी, बीजेपी के सांसदों को दिया नया मंत्र

संसद में हर दिन हंगामा हो रहा है। हर सत्र में कांग्रेस और विपक्षी दल के सांसद हंगामा कर रही है। इस बीच पीएम मोदी ने बीजेपी के संसदीय दल के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी कांग्रेस के नेताओं से नाराज दिखे। मोदी कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को जनता के बीच विपक्ष के कारनामों को उजागर करने की निर्देश दिया है।

पीएम ने कहा कि विपक्ष न बातचीत के टेबल पर आ रहा है और न ही सदन ही चलने देता है। यह बात जनता को जाननी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि  कोरोना पर जब बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया और दूसरे दलों को भी इसमें आने से रोका, कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही है। ऐसे में सांसद जनता और मीडिया को कांग्रेस का असली चेहरा दिखाए।

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोलने के लिए खड़े हुए तो भी विपक्षी सांसदों का हंगामा नहीं रुका। इस पर तोमर विपक्षी सांसदों को किसानों और जनता का वास्ता देते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, 'मैं विपक्षी सदस्यों को कहना चाहता हूं कि आज की कार्यसूची में गांव और किसान से संबंधित 15 से अधिक प्रश्न चर्चा के लिए हैं।' तोमर ने आगे कहा, 'विपक्षी सदस्य अगर किसानों के बारे में थोड़ा सा भी दर्द रखते हैं, थोड़ी सी वफादारी रखते हैं, तो उन्हें शांति बनाकर अपने स्थान पर रहना चाहिए। इन प्रश्नों के माध्यम से अपना विषय रखना चाहिए। सरकार का जवाब सुनना चाहिए। इस प्रकार का हो हल्ला जो हो रहा है, इससे सदन की गरिमा भी नष्ट हो रही है। जनता का भी नुकसान हो रहा है। विपक्षी दलाों का किसानों के प्रति जो चरित्र है, वह भी दृष्टिगोचर हो रहा है।'

आपको बता दें कि मॉनसून सत्र शुरू हुए हफ्ते भर हो गए हैं। लेकिन सदन ठीक से नहीं चल पा रही है। विपक्ष पेगासस और कृषि कानून को लेकर लगातार सरकार को घरने की कोशिश कर रही है। विपक्ष के हंगामे से परेशान अब बीजेपी कांग्रेस को एक्सपोज करने की योजना बना रही है। पीएम मोदी ने सांसदों को कहा कि देश को इनका अलसी चेहरा दिखाओ।