Coronavirus Cases: कोरोना वैक्सीन आते ही लोगों ने लापरवाही बरतने लगे और नतीजा यह है कि कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। हालात इतनी तेजी से बिगड़ रहे हैं कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात में लॉक डाउन और नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां बढ़ा दी गई है। कोरोना का असर को क्रिकेट पर भी पड़ गया है। अहमदाबाद के मोटेरा (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में होने वाले टी-20 मैचों में दर्शकों को मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाकी सभी मैच बिना दर्शकों के ही होंगे। इन परिस्थितियों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक एक बार फिर बुलाई है।
महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है। पंजाब के आठ जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य और जिला प्रशासन कड़े नियम लागू कर रहे हैं और वैक्सिनेशन को तेज करने की जरूरत पता लगने लगी है।
पिछले कुछ हफ्तों में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र में बुगड़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में देश में सामने आए कुल मामलों में से 61%महाराष्ट्र के हैं। सोमवार को देश भर में 24,458मामले सामने आए जो रविवार को मिले 26,386मरीजों से कुछ कम रहा। हालांकि, आमतौर पर सोमवार को नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी जाती है जो इस सोमवार नहीं हुआ। पिछले हफ्ते सोमवार को इस हफ्ते से 9000कम केस सामने आए थे।
वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास बेनेफिशियरी आईडी होनी चाहिए। यह आपको उस SMS में मिलेगी जो रजिस्ट्रेशन के बाद आया होगा। इसके अलावा वैक्सीन की डोज लगने के बाद आए SMS में भी यह ID होगी। आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उसमें आपका मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करते वक्त दिया था। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका भी बताया गया है। ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। उसके बाद आरोग्य सेतु ऐप खोलेंगे तो टॉप बैंड में दायीं तरफ CoWIN का ऑप्शन नजर आएगा। उसपर टैप करने पर नीचे चार विकल्प दिखेंगे। इनमें से Vaccination Certificate पर क्लिक करने पर बेनेफिशियरी आईडी पूछी जाएगी। इस एंटर करने के बाद आप GET CERTIFICATE पर क्लिक करें। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आपके स्मार्टफोन में सेव हो जाएगा।
कोरोना सेसिर्फ महाराष्ट्र में ही हालात चिंताजनक नहीं हैं। कम से कम 10प्रदेशों में एक हफ्ते में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है। केरल, ओडिशा, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर बाकी पूरे देश में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है। महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में यह बढ़त दर्ज की गई। हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
ध्यान रहे, इस साल की शुरुआत में रोजाना 10हजार केस सामने आ रहे थे जो अब 25हजार तक पहुंच गए हैं। 8से 15मार्च वाले हफ्ते में पिछले हफ्ते के मुकाबले 38,714मामले ज्यादा आए। यह 7से 13सितंबर के बाद वीकली केसेज में सबसे ज्यादा बढ़त है।