Hindi News

indianarrative

70 साल के हुए पीएम नरेंद्र मोदी, दिन भर होंगे ढेरों कार्यक्रम!

70 साल के हुए पीएम नरेंद्र मोदी, दिन भर होंगे ढेरों कार्यक्रम!

17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्में नरेन्द्र मोदी 70 साल के हो चुके हैं। रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने से शुरु हुआ उनका सफर देश के सर्वोच्च अधिशाषी पद प्रधानमंत्री तक जा पहुंचा है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी एक सप्ताह सेवा कार्यों का संचालन कर रही है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने के निर्देश दिए हैं। दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम, फलों का वितरण, अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और रक्तदान के कार्यक्रम होंगे।

इसके अलावा बीजेपी दफ्तर में आज सुबह 10 बजे पार्टी कार्यकर्ता केक काटेंगे। शाम 4 बजे चांदनी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिव्यांगों को 70 उपकरण वितरित करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/pm-modi-donate-all-his-savings-rs-103-crore-for-social-cause-11254.html">शंका नहीं, खबर सच्ची है! पीएम मोदी ने दान कर दिए 103 करोड़ रुपये</a>

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर नेशनल और इंटरनेशनल कलाकारों की ओर से दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 12.30 बजे, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों के मजलिस पार्क कैम्प, आदर्श नगर, नई दिल्ली के बीच सिलाई मशीन, ई-रिक्शा और भोजन सामग्री वितरित करेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर तमिलनाडु के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 70 किलो का लड्डू श्री कामाक्षी अम्मन मंदिर में चढ़ाया। इसके बाद इसे कोयंबटूर के लोगों में बांटा।

अपने पिछले जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी गृहराज्य गुजरात गए थे। सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की महाआरती में हिस्सा लिया था। वहीं अपना 68वां जन्मदिन उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में मनाया था। इस बार कोरोना के कारण पीएम मोदी संभवतः दिल्ली में ही रहेंगे।

&nbsp;.