Hindi News

indianarrative

Ambedkar Jayanti: PM मोदी ने बाबा साहेब को किया नमन, राहुल गांधी बोले- ‘अंबेडकर ने सख्त सवाल पूछे इसलिए आगे बढ़ा भारत’

photo courtesy amar ujala

देश के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जा रही है। उनका देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम योगदान था। उनकी जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।

 
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मैं आंबेडकर जयंती पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबडेकर को सिर झुकाकर नमन करता हूं। उन्होंने अपने संघर्ष से समाज के हाशिये पर पहुंच चुके वर्गों को मुख्यधारा में लाने का काम किया, जो हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल रहेगा।'

 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा- 'भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ. आंबेडकर ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें। 

 
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया है। उन्होंने कहा- 'बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूं। संविधान निर्माता के रूप मे उनका जो योगदान है उसका यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में उनकी महती भूमिका रही है। बाबासाहेब की प्रेरणा से उसी नींव पर हम नए भारत का निर्माण कर रहे है।'

 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने लिखा- 'बाबासाहेब ने सख्त सवाल पूछे, जिनके कारण भारत प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सका।'

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मौके पर ट्वीट किया और लिखा- 'महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर नमन… आपके द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा।'